मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ शादी हुई है.
इस शादी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब हुई.
इस शादी के बाद दो रिसेप्शन भी रखे गए थे जिसमें एक रिसेप्शन अंबानी परिवार ने पैपाराजी और अपने स्टाफ को डेडिकेट किया था.
इस रिसेप्शन का एक वीडियो सामने आया जिसमें मुकेश अंबानी अपनी समधन की स्पीच सुनने के बाद एक मजेदार रिएक्शन देते हैं.
इस वीडियो में मुकेश अंबानी स्पीच के बाद अपनी समधन और राधिका की मां शैला मर्चेंट को बुलाते हैं. नीता अंबानी भी अपनी समधन से कहती हैं कि आप भी कुछ कहिए. इसके बाद वो सभी को आने के लिए धन्यवाद देती हैं.
वो आगे कहती हैं कि आप सभी परिवार हो, यहां आए हो आशीर्वाद देकर जाना और खाना खाकर ही जाना.
इसके बाद वो धन्यवाद कहकर स्पीच खत्म करती हैं तो नीता अंबानी उन्हें गले लगा लेती हैं और मुकेश अंबानी कहते हैं 'शैला भाभी की जय.'
अनंत-राधिका के रिसेप्शन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस रिसेप्शन में जहां अंबानी परिवार की सभी महिलाओं ने काफी रॉयल ड्रेसेस पहनी थीं तो वहीं, शैला मर्चेंट सिल्क की काफी सिंपल साड़ी में दिखीं. बैंगनी-गोल्डन साड़ी में वो काफी सुंदर लग रही थीं.