अनंत-राधिका की शादी में सारा ने पहना पाकिस्तानी डिजाइनर का अनारकली सूट, क्यों हुईं ट्रोल

अंबानी परिवार की शादी में सारा अली खान के हर लुक की खूब तारीफें हो रही है. अनंत-राधिका की शादी से सारा का एक नवाबी लुक भी सामने आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Credit- Instagram

सारा ने अनंत-राधिका की शादी के दिन यानी 12 जुलाई को एक शानदार मल्टीकलर अनारकली सूट  कैरी किया था. 

Credit- Instagram

सारा का अनारकली सूट आइवरी ऑरगेंजा पिशवा स्टाइल का था जिसकी नेकलाइन, स्लीव्स और बीच के हिस्से में माओरी एंब्रॉयडरी की गई थी.

Credit- Instagram

अनारकली सूट के नीचे के हिस्से पर डार्क पिंक का टच था और किनारे पर चौड़ा गोल्डन बॉर्डर बना हुआ था. आउटफिट में हैवी जरदोजी एंब्रॉयडरी की गई थी जिससे उसका राजसी लुक उभरकर सामने आ रहा था

Credit- Instagram

सारा ने सूट के साथ ब्लू, पिंक, डार्क ग्रीन, इंडिगो, लाइट पिंक, वॉयलेट रंग का मल्टीकलर दुपट्टा कैरी किया था जिसपर सिल्वर जरी से एम्ब्रॉयडरी की गई थी.

Credit- Instagram

सारा के आउटफिट की एक तरफ जहां सराहना हो रही है, वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल सारा ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर सूट पहने वीडियो शेयर किया है लेकिन इसके डिजाइनर को क्रेडिट नहीं दिया.

चर्चा के साथ विवाद भी

Credit- Instagram

सारा ने अपनी पोस्ट में अपनी स्टाइलिस्ट, हेयर और मेकअप टीम, फोटोग्राफर्स, सबको मेंशन किया है लेकिन स्टनिंग लहंगे को डिजाइन करने वाले पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर इकबाल हुसैन को मेंशन नहीं किया है.

Credit- Instagram

इसे लेकर लोग सारा की खूब आलोचना कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि सारा ने अपने पिछले सभी पोस्ट्स में डिजाइनर्स को टैग किया है लेकिन इस बार क्यों नहीं.

Credit- Instagram

कुछ लोगों ने अनारकली सूट के डिजाइनर को टैग कर उनसे कहा है कि वो अपना क्रेडिट मांगें. हालांकि, डिजाइनर ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Credit- Instagram