17 July 2024
मिथिला का कण-कण खिला ...जमाई राजा राम मिला... अनंत को दामाद के रूप में पाकर राधिका का परिवार काफी खुश है और कुछ इस तरह से परिवार ने उनका स्वागत किया.
Credit- Instagram
अनंत-राधिका की बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट बारात के स्वागत में मंगल गान करते हुए क्लासिकल डांस करती दिख रही हैं.
Credit- Instagram
राधिका की मां और बहन मान्या अरोड़ा के गाए गीत, 'मिथिला का कण-कण खिला...जमाई राजा राम मिला' गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर अनंत और बारात का स्वागत करती दिखी हैं.
Credit- Instagram
राधिका की मां शैला की एलिगेंट प्रस्तुति लोगों का ध्यान खींच रही है और लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अनंत खड़े होकर सास और साली का डांस देख रहे हैं.
Credit- Instagram
बारात के लिए राधिका की मां शैला ने गुजराती लुक कैरी किया था. उन्होंने मरून-ग्रीन रंग का लहंगा पहना था और उसे ग्रीन ब्लाउज और रेड दुपट्टे से पेयर अप किया था.
Credit- Instagram
बारात के दौरान अंजलि बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने बरगंडी और गोल्डन रंग का लहंगा पहना था जिस पर लैस और गोल्डन धागे से हैवी एंबेलिश्मेंट की गई थी.
Credit- Instagram
अंजलि ने लंहगे के साथ मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज पहन रखा था. डायमंड एमरेल्ड चोकर, रानी हार और मैचिंग ईयररिंग्स पहन अंजलि ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Credit- Instagram
राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को हुई जिसमें दुनिया भर ने नामी-गिरामी लोगों ने हिस्सा लिया. 13 जुलाई को दोनों का शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया.
Credit- Instagram
14 जुलाई को राधिका-अनंत का मंगल उत्सव समारोह आयोजित किया गया और इसके बाद 15 जुलाई को भी एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी.
Credit- Instagram