04 Sep 2024
By: Aajtak.in
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं.
Credit: Instagram/@ananyapanday
अपनी डेब्यू सीरीज को प्रमोट करने के दौरान अनन्या अलग-अलग आउटफिट पहने नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@ananyapanday
जहां अनन्या के ज्यादातर आउटफिट्स नेटिजंस को पसंद आ रहे हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसके चक्कर में वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
Credit: Instagram/@ananyapanday
दरअसल, अनन्या डेविड कोमा के स्प्रिंग/समर 2024 कलेक्शन से स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली एक स्लीक ब्लैक मिनी-ड्रेस पहने स्पॉट हुईं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अनन्या की मिनी ड्रेस को ड्रामेटिक बनाने का काम उनके आउटफिट का फ्रंट डिजाइन कर रहा था. दरअसल, उनकी फ्रंट पर कट वाला डिजाइन था, जो सनग्लासेज जैसा लग रहा था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अनन्या की नेकलाइन से एक पर्पल कलर का एक जालीदार कपड़ा जुड़ा था, जिसके साथ गुलाब का फूल जुड़ा था. यह जमीन पर टच हो रहा था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक हील्स, स्टड ईयरिंग्स, हाथों में अंगूठी और न्यूड मेकअप चुना था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अनन्या का यह अतरंगी अवतार नेटिजन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया. लोग उनकी वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
जहां कुछ नेटिजन्स उन्हें 'उर्फी पार्ट 2' बुला रहे हैं, वहीं कुछ कह रहे हैं कि इस आउटफिट के लिए अनन्या ने उर्फी से इंसपिरेशन ली है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s