राखी पर सस्ता कुर्ता पहने दिखीं हमेशा बनी-ठनी रहने वाली अनन्या पांडे, इतनी है कीमत    

20 Aug 2024

By: Aajtak.in

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अधिकतर फंक्शन्स और इवेंट्स में बनी-ठनी नजर आती हैं. उनका फैशन सेंस हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है.

Credit: Instagram/@ananyapanday

उनका फैशनेबल अवतार सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भाता है. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

हालांकि, अनन्या पांडे रक्षाबंधन के मौके पर बहुत ही सिंपल लुक में दिखाई दीं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या ने रक्षाबंधन पर अपने भाई अहान पांडे के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह वाइट मलमल कॉटन कुर्ती पहने दिखीं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या के इस स्लीवलेस स्ट्रेट-फिट कुर्ते पर वाइट कलर के धागों से फूलों की कढ़ाई हुई थी.

Credit: Instagram/@ananyapanday

कुर्ते की नेकलाइन को वाइट लेस से पूरा किया गया. एक्ट्रेस ने इसे वाइट पैंट के साथ पेयर किया, जो उनके सिंपल लुक को कंप्लीट कर रहा था. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या का मुल्मुल ब्रांड का यह सिंपल कुर्ता बहुत सस्ता है. इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करने के लिए आपको 5,950 रुपये खर्च करने होंगे. 

Credit: www.shopmulmul.com/

अनन्या ने अपने आउटफिट की तरह ही अपनी जूलरी और मेकअप को भी बहुत सिंपल रखा. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

एक्ट्रेस ने सिंपल स्टड इयररिंग्स और मेसी बन के साथ अपने लुक को स्टाइल किया.  

Credit: Instagram/@ananyapanday