सिल्क साड़ी और कानों में चांद बाली...सज-धजकर म्यूजिकल नाइट में पहुंचीं अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडेय बॉलीवुड की यंग एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस में एक हैं. 

PC: Instagram/ananya pandey

अनन्या के फैन्स उनकी सुंदरता के साथ ही उनके स्टाइल को भी पसंद करते हैं. 

PC: Instagram/ananya pandey

एक्ट्रेस अनन्या पांडे कल रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में राजाधिराज द म्यूजिकल नाइट में शामिल हुईं. 

PC: Instagram/Viral bhayani

इस दौरान उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक से फैन्स का दिल जीत लिया. 

PC: Instagram/Viral bhayani

इस इवेंट के लिए अनन्या ने साड़ी का चुनाव किया था. उन्होंने लाल, पीले, हरे, बैंगनी और गुलाबी रंगों वाले डिजिटल फ्लोरल प्रिंट से सजी एक्वा-ग्रीन सिल्क साड़ी पहनी थी. 

PC: Instagram/ananya pandey

पल्लू का सुंदर रंगीन बॉर्डर और टसल साड़ी के लुक को और खूबसूरत बना रहे थे. ये साड़ी डिजाइनर तोरानी के कलेक्शन से है.  

PC: Instagram/Viral bhayani

उन्होंने साड़ी के साथ स्टाइलिश सिल्क ब्रालेट ब्लाउज पहना था जिस पर मोतियों का वर्क था. 

PC: Instagram/ananya pandey

अनन्या ने इस दौरान कानों में सुंदर ईयररिंग और हाथ में एक स्टेटमेंट रिंग पहनी थी. उन्होंने बालों में स्लीक जूड़ा बनाया हुआ था. 

PC: Instagram/ananya pandey

अनन्या ने आईलाइनर, काजल, पिंक लिपस्टिक, माथे पर बिंदी और गालों में ब्लश के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया था. इस लुक में वो बेहद सुंदर लग रही थीं. 

PC: Instagram/Viral bhayani