अनन्या ने फैशन शो में पहनी ऐसी ड्रेस, किसी ने कहा 'क्यूट' तो किसी ने बताया 'स्कूल गर्ल'

एक्ट्रेस अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शामिल हैं.

PC: Instagram/viral Bhayani

वो अक्सर अपने फैशन और स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

PC: Instagram

अनन्या हाल ही में डियॉर प्री फॉल 2023 फैशन शो में शामिल हुईं.

PC: Instagram

यहां वो वो मैजेंटा पिंक रंग की को-ऑर्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.

PC: Instagram

इस कटआउट स्कर्ट और टॉप में अनन्या काफी क्यूट लग रही थीं.

PC: Instagram

उन्होंने मोतियों का चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहनी थीं और एक छोटा हैंडबैग कैरी किया था.

PC: Instagram

उन्होंने बालों को स्लीक बैक लुक दिया हुआ था. आंखों में काजल, ब्लश पिंक हाईलाइटर और ग्लॉसी लिपस्टिक में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

PC: Instagram

अनन्या के लुक में हालांकि जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो थे उनके जूते. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जूते पहने हुए थे.

PC: Instagram

कई लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, उन्होंने 'कोरियन सेलिब्रिटी की तरह दिखने की कोशिश की लेकिन फेल हो गईं.'

PC: Instagram

अनन्या को उनके जूतों पर भी कई लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'उनका लुक स्कूल गर्ल की तरह है, खासकर जूते'

PC: Instagram