अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट की इतनी महंगी घड़ी, कीमत में आ जाएंगे 4 iPhone

21 Feb 2024

 अंजलि अरोड़ा, सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं. 

13 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स

Credit: Credit name

सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' गर्ल से फेमस अंजलि ने कुछ समय पहले 4 करोड़ रुपये का घर खरीदा था.

13 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स

Credit: Credit name

हाल ही में अंजलि अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन के बाद से सुर्खियों में आ गई हैं. 

Credit: Credit name

दरअसल, अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उन्हें तोहफे में एक शानदार राडो घड़ी दी.

Credit: Credit name

स्वीटजरलैंड के फेमस ब्रांड Rado की यह घड़ी काफी खास है. 

Credit: Credit name

राडो की इस घड़ी का नाम True Round Secret R27107152 है. इस ऑटोमेटिक घड़ी का वजन मात्र 120 ग्राम है.

Credit: Rado

राडो की इस घड़ी का कलर कभी फीका नहीं पड़ता और यह देखने में काफी क्लासी लुक देती है.

Credit: Rado

इस घड़ी के डायल पर नंबर्स नहीं दिए गए हैं जिसने उसे और अच्छा लुक दिया है.

Credit: Rado

नई ट्रू सीक्रेट रेंज घड़ी की 5 साल की इंटरनेशनल वारंटी आती है. IPhone 13 64 जीबी की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगभग 50 हजार के आसपास है यानी कि घड़ी की कीमत में 4 आईफोन 13 खरीद सकते हैं.

Credit: Credit name