बहन राधिका की 'स्टारी नाइट' में पति संग दिखीं अंजलि मर्चेंट, की मस्ती, गाउन पहन छाईं

24 July 2024

By: Aajtak.in

राधिका मर्चेंट आखिरकार अंबानी परिवार की बहू बन चुकी हैं. 12 जुलाई को अनंत अंबानी संग फेरे लेकर उन्होंने जन्मों-जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. 

Credit: Instagram

प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से लेकर शादी तक से अनंत-राधिका की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  

Credit: Instagram

इन सबके बीच अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के लुक्स की भी खूब चर्चा हो रही है. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका के क्रूज प्री-वेडिंग फंक्शंस में से एक स्टारी नाइट में भी अंजलि का फैशनेबल अवतार देखने को मिला.

Credit: Instagram

अंजलि ने राधिका-अनंत की स्टारी नाइट के लिए डिजाइनर आयशा राव का डिजाइन किया हुआ वन साइडेड ऑफ-शोल्डर और थाई हाई स्लिट शिमरी गाउन पहना था. 

Credit: Instagram

गोल्डन सितारों और ब्लैक बो की डीटेलिंग वाले इस गाउन को अंजलि ने डायमंड और पन्ना के ड्रॉप ईयरिंग्स के साथ पेयर किया था. 

Credit: Instagram

ग्लॉसी मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर और बालों का बन बनाकर अंजलि ने अपने लुक को कंपलीट किया. 

Credit: Instagram

तस्वीरों में उनके पति अमन मजीठिया भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट सूट पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक बो के साथ पेयर किया है. 

Credit: Instagram

एक तस्वीर में अंजलि-अमन के साथ उनके माता-पिता वीरेन मर्चेंट-शैला मर्चेंट और अनंत-राधिका भी नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram