अनंत-राधिका के 'मंगल उत्सव' में अंजली मर्चेंट ने पहना अपनी शादी का लहंगा, अंबानी परिवार की नई दुल्हन की तरह लगीं सुंदर

22 July 2024

BY: Aajtak.in

मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का भव्य आयोजन खत्म हो चुका है. 

Credit: Instagram

शादी के सभी फंक्शंस में अंबानी परिवार की लेडीज ने फैशन गोल्स दिए और उनके लुक्स खूब वायरल भी हुए. 

Credit: Instagram

नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तक जहां खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं राधिका की मम्मी और बड़ी बहन अंजली भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं रहीं.

Credit: Instagram

अंबानी परिवार की बहू की तरह ही उनकी बड़ी बहन अंजली भी बहुत खूबसूरत हैं और उन्होंने सभी फंक्शंस में अंबानी परिवार की लेडीज को टक्कर दी. 

Credit: Instagram

अंजली के बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक में वह अपनी शादी का लहंगा पहने दिखाई दीं. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन 'मंगल उत्सव' में अंजली ने अपनी शादी का वाइट लहंगा रिपीट किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: Instagram

अंजली के इस वाइट कलर के लहंगे पर वाइट मोतियों की हैवी एम्ब्राॉइड्री हो रखी है. उन्होंने अपने लहंगे को मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसके किनारों पर टसल्स लगे हैं. 

Credit: Instagram

दुल्हन की बहन ने अपने लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस, ईयरिंग्स, मांग टीका और हाथों में कड़े पहने थे. उन्होंने अपने बालों को खुला रखकर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

अंजली ने राधिका-अनंत के संगीत में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ मिरर वर्क का लहंगा कैरी किया, जिसे उन्होंने मिरर वर्क वाले स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram

इसके साथ उन्होंने पन्ने और डायमंड से बनी जूलरी पहनी थी. उन्होंने पन्ने-डायमंड का हार, चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को स्टाइल किया. 

Credit: Instagram

अंजली के दोनों ही लुक्स को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Credit: Instagram