31 July 2024
By: Aajtak.in
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में संस्कारी बहू 'अर्चना' का रोल निभाकर फेमस हुईं अंकिता लोखंडे इन दिनों बेशक सीरियल की दुनिया से दूर हों, लेकिन वह किसी ना किसी कारण से चर्चा में आ जाती हैं.
Credit: Instagram
फिर चाहे वो अंकिता का फैशन हो या फिर उनके पति विक्की जैन संग उनका रिश्ता, अंकिता की हर चीज लाइमलाइट में बनी रहती है.
Credit: Instagram
हाल ही में अंकिता और विक्की लाफ्टर शेफ का हिस्सा बने. दोनों यूं तो साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे, लेकिन अभिनेत्री के फैशन के चक्कर में उनका खूब मजाक उड़ा.
Credit: Instagram
लाफ्टर शेफ के सेट से विक्की-अंकिता और अली गोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
अंकिता को देख अली ने पैप्स से कहा कि ये देखो पर्पल सिंदूर. जी हां, अंकिता ने लाल की बजाय पर्पल सिंदूर लगाया हुआ था.
Credit: Instagram
विक्की जैन ने अंकिता का मजाक बनाते हुए कहा कि अपने पति को मार-मारकर पर्पल बनाया है. इस पर हंसते हुए अंकिता कहती हैं कि ये तो फैशन है.
Credit: Instagram
अंकिता का यह फैशन देख जहां विक्की और अली उनका मजाक बना रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं.
Credit: Instagram
वे अंकिता को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें सिंदूर में फैशन ना लाने की सलाह दे रहा है तो कोई उन्हें बोल रहा है कि कम से कम अंकिता ने सिंदूर लगाया तो है.
Credit: Instagram
बता दें, अंकिता ने लाफ्टर शेफ के अपकमिंग एपिसोड के लिए फ्लॉवर प्रिंट और हॉल्टर नेक वाली एक साड़ी स्टाइल ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स कैरी किए थे.
Credit: Instagram
विक्की जैन और अली गोनी को कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया. जहां विक्की के कुर्ते पर फूलों वाली कढ़ाई थी, वहीं अली का कुर्ता-पयजामा प्लेन था.
Credit: Instagram