12 Sep 2024
By: Aajtak.in
टीवी की दुनिया पर राज कर शो 'अनुपमा' फेम निधि शाह फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
Credit: Instagram/@nidz_20
वह अपने फैंस के लिए वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक में तस्वीरें शेयर करती हैं.
Credit: Instagram/@nidz_20
उनके फैशन और स्टाइल का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि उनकी तस्वीरें मिनटों में वायरल हो जाती हैं.
Credit: Instagram/@nidz_20
गणपति उत्सव की धूम में निधि शाह ने भी बप्पा का स्वागत किया और उनके आगे सिर झुकाया.
Credit: Instagram/@nidz_20
निधि इस मौके पर पिंक कलर का सूट पहने नजर आईं. एक्ट्रेस के कुर्ते पर लखनवी कढ़ाई का काम था.
Credit: Instagram/@paras_kalnawat
एक्ट्रेस ने कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था, जिसके अंत में कटिंग वाला डिजाइन था. उन्होंने डार्क और लाइट पिंक कलर का 2 शेड्स वाला दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram/@nidz_20
एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आईं. उन्होंने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ड्रॉप इयरिंग्स पहने थे और बालों को खुला छोड़ा था.
Credit: Instagram/@paras_kalnawat
निधि जिस सूट में नजर आ रही हैं, यह हुबहू वही सूट है, जिसे कुछ समय पहले आलिया भट्ट पहने स्पॉट हुई थीं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
निधि की तरह आलिया भी इस सूट में सादगी भरे अंदाज में दिखाई दी थीं. कपूर खानदान की बहू ने सनग्लासेज, छोटे छोटे इयरिंग्स और ब्लॉक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
निधि और आलिया का यह सूट देवनागरी ब्रांड का है और इसकी कीमत 28,500 रुपये है.
Credit: Devnagri
निधि इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और आलिया भट्ट को टक्कर देती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@nidz_20