1.9 करोड़ है अनुष्का के इस 5 सेमी के बैग की कीमत, जानें क्यों है इतना महंगा

01 August 2024

By: Aajtak.in

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भारतीय के पसंदीदा स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों की तस्वीरें देखना लोग बहुत करते हैं. 

Credit: Instagram

इन दिनों दोनों अपने देश से दूर लंदन में एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. 

Credit: Instagram

दोनों की एक 2 साल पहली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विराट और अनुष्का एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram

वायरल तस्वीर में कपल को कैमरे के हंसते हुए कैमरे की तरफ पोज देते देखा जा सकता है. वे दोनों हमेशा की तरह अच्छे लग रहे हैं. 

Credit: Instagram

अनुष्का ने विराट संग आउटिंग के लिए नो मेकअप लुक चुना. वह खुले बालों में फ्री पीपल ब्रांड की ऑरेंज मैक्सी ड्रेस पहने दिखीं, जिसकी कीमत 10 हजार 468 रुपये है.

Credit: Instagram

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में ईयरिंग्स पहने हुए थे. इसके साथ उन्होंने प्राडा ब्रांड का क्रोशिये से बना स्लिंग बैग लिया हुआ था. 

Credit: Instagram

अभिनेत्री के इस ट्रायएंगल बैग की कीमत 1 करोड़ 91 हजार 715 रुपये बताई जा रही है. इस बैग की लंबाई महज 5 सेमी और चौड़ाई 26 सेमी है. बैग पर फ्रंट में प्राडा का लोगो है.   

Credit: Prada.com

विराट को नेवी ब्लू कलर की शर्ट और वाइट पैंट पहने देखा गया. उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेज लगाकर कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram

वह इस लुक में हमेशा की तरह फिट और हैंडसम लग रहे हैं.    

Credit: Instagram