22 Oct 2024
By: Aajtak.in
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. यह जोड़ी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का हर साल 16 श्रृंगार करके अपने पति विराट की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, लेकिन इस साल कपल ने बहुत अलग तरह से करवा चौथ सेलिब्रेट किया.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का-विराट ने करवा चौथ के दिन मुंबई में कृष्णा दास का कीर्तन अटैंड किया, जिसमें दोनों खिलखिलाकर हंसते और कीर्तन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
हर बार करवा चौथ पर मांग में सिंदूर लगाए और साड़ी पहन चांद को अर्घ्य देने वाली अनुष्का इस बार बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने कीर्तन को अटैंड करने के लिए लाल-हरा रंग छोड़ ऑफ-वाइट कलर का स्टाइलिश कुर्ता सेट चुना, जिसमें ढीली-ढाली ट्यूनिक और पैंट था.
Credit: Instagram
हाथ से बुने गए कॉटन फैब्रिक से बने इस कुर्ता सेट पर हाथ से लाल दिल की कढ़ाई की गई थी. ट्यूनिक की स्लीव्स को भी बेहद सुंदर लाल कढ़ाई से सजाया गया था.
Credit: Instagram
अनुष्का ने इस ट्यूनिक को मैचिंग कॉटन पैंट के साथ स्टाइल किया. एक्ट्रेस ने अपने नो-मेकअप लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने हाथों में रिंग और ब्रेसलेट पहना हुआ था.
Credit: Website
अनुष्का का यह कुर्ता सेट साइलमति ब्रांड का है. यह सिंपल बेशक हो, लेकिन इसकी कीमत 28,500 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
जहां अनुष्का ऑफ-वाइट कुर्ता सेट में खूबसूरत लगीं, वहीं कोहली ब्लू डेनिम जींस के साथ टी-शर्ट और बेसबॉल कैप पहने हैंडसम दिखे.
Credit: Instagram