सोने-चांदी के तारों से सजे लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं अनुष्का शर्मा, जानें कीमत

29 JAN 2025

By: Aajtak.in

विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा लोगों के लिए फैशन गोल्स सर्व करती हैं.

Credit: Instagram/@anushkasharma

यूं तो अनुष्का के वेस्टर्न लुक्स कमाल के होते हैं, लेकिन जब-जब वह एथनिक पहनकर सबके सामने आती हैं तब-तब सबका दिल लूट ले जाती हैं.

Credit: Instagram/@anushkasharma

अनुष्का हाल ही में मशहूर डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया पीले रंग का हैंड-एम्ब्रॉयडेड लहंगा पहने नजर आईं. 

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

महिमा महाजन के फितूर ऑटम/विंटर 2024 कलेक्शन के पीले लहंगे में अनुष्का की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

एक्ट्रेस के इस डिजाइनर लहंगा सेट को सोने और चांदी के धागों की कढ़ाई से सजाया गया था. इस पर पेस्टल पिंक और ग्रीन कलर के फूलों की कढ़ाई की गई थी. 

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

इन फूलों को शीशे के काम से सजाया गया था, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम कर रहे थे.

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

अनुष्का ने लहंगे को बंद गले और हाफ स्लीव्स के ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. यह लहंगा पहन एक्ट्रेस की अदाएं देखते ही बन रही थीं. 

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

अनुष्का ने लहंगे के रंग से मेल खाते हुए हरे रंग के स्टोंस से सजे कुंदन नेकलेस और झुमकों के साथ अपने लुक को शाही बनाया. एक्ट्रेस का मेकअप भी उनके लुक के हिसाब से परफेक्ट था.

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial

इस लहंगे की कीमत 1. 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

Credit: Instagram/@mahimamahajanofficial