06 Sep 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद भारत लौटी हैं और तभी से मीडिया में छाई हुई हैं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का के स्टाइल और फैशन की सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस का जुदा अंदाज सबको पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@anushkasharma
एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं अनुष्का एक इवेंट में कैजुअल लुक में दिखीं. उनका लुक बेशक कैजुअल रहा हो, लेकिन वह इसमें भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
वह रेड ट्रैक पैंट्स और ब्लू क्रॉप शर्ट पहने कूल एंड क्लासी लुक में दिखाई दीं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का की कंफरटेबल लाइटवेट शर्ट मेज पेरिस ब्रांड की है, जिसकी कीमत लगभग 24,773 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@anushkasharma
वहीं एक्ट्रेस की फ्लोर-लेंथ और हाई-वेस्ट पैंट, कोपर्नी ब्रैंड की थी, जिसकी कीमत लगभग 32,016 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अपने इस क्लासी लुक को कंप्लीट करने के लिए अनुष्का ने Christian Louboutin ब्रांड की रेड कलर की बेलीज के साथ पूरा किया. इसकी कीमत तकरीबन 55,383 रुपये है.
Credit: Instagram/@anushkasharma
ऐसे में अनुष्का के इस पूरे आउटफिट की कीमत 1,12,172 रुपये होती है. उन्होंने इसे गोल्ड ईयरिंग्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@anushkasharma
इस आउटफिट में धमाल मचाने के बाद अनुष्का को वाइट ट्राउजर्स के ऊपर डेनिम वेस्टकोट पहने स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अनुष्का का स्लीवलेस स्टाइलिश वेस्टकोट वेरोनिका बियर्ड ब्रांड का है, जिस पर सिल्वर-टोन बटन्स की डीटेलिंग थी. उनके वेस्टकोट की कीमत 43,080 रुपये है.
Credit: Instagram
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अनुष्का ने खुले बाल और सिल्वर स्टड ईयरिंग्स कैरी किए.
Credit: Instagram