13 Nov 2024
By: Aajtak.in
बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नेटफ्लिक्स सीरीज बॉलीवुड वाइव्स vs फैबुलस लाइफ में नजर आईं शालिनी का फैशन उनकी लग्जरियस लाइफ का सबूत है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी के आउटफिट्स से लेकर उनकी जूलरी तक सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं. बॉलीवुड वाइव्स भी उनकी लग्जरी लाइफ और महंगा सामान देखकर चौंक गई थीं.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी पासी के बैग कलेक्शन में कबूतर से लेकर कैमरे तक के बैग्स शामिल हैं. चलिए उनके बैग्स पर नजर डालते हैं.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी पासी के पास एक कबूतर वाला बैग है, जो देखने में बेहद सुंदर और लग्जीरियस है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी का टेडी बियर वाला बैग देख किसी का भी मन बहक जाएगा. मोतियों से बना यह बैग बेहद क्यूट है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी को एक क्लासिक क्लिक कैमरे जैसा क्लच लिए देखा गया था. यह क्रिस्टल से जड़ा हैंडबैग बेहद फैशनेबल है, जो शैंपेन क्रिस्टल से सजा है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
इस विंटेज कैमरा क्लच की कीमत लगभग 500,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी को एक एपिसोड में जूडिथ लीबर के लेबल का एक शानदार फ्लेमिंगो क्लच बैग लिए दिखीं. यह क्लच पिंक कलर के सॉफ्ट और शिमरी क्रिस्टल्स से सजा हुआ था.
Credit: Instagram/@shalini.passi
इंटरनेट पर इसकी कीमत लगभग 5,400,000 रुपये के बराबर बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
शालिनी एक शानदार सिल्वर फोन की शेप का क्लच लेकर स्पॉट की गई थीं. जूडिथ लीबर के ब्रांड का यह 'ब्रिक फोन' क्लच 80 के दशक के रेट्रो सेल फोन जैसा है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
यह हैंडमेड क्लच सिल्वर-टोन मेटल से बना है, जिसमें बहुत से क्रिस्टल्स जड़े हुए हैं. इसकी कीमत लगभग 600,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@shalini.passi
सभी को चौंकाते हुए शालिनी एक फोटोशूट में शानदार विंटेज टेलीविजन क्लच लेकर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
Credit: Instagram/@shalini.passi
यह बैग चमकदार क्रिस्टल टेस्ट स्क्रीन के साथ पुराने नॉब्स और डायल से सुशोभित है. इसकी कीमत लगभग 830,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@shalini.passi