56 साल के अरबाज खान की दूसरी शादी में पहुंचा 21 साल का बेटा, दुल्हन ने पहनी थी ये खास ड्रेस

25 Dec 2023

Credit: Instagram

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 24 दिसंबर रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) से शादी की है.

दूसरी शादी

Credit: Instagram

56 साल के अरबाज खान की यह दूसरी शादी है. अरबाज की पहली शादी 1998 में मलाइका से हुई थी लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया था. दोनों का एक 21 साल का बेटा है जिसका नाम अरहान है.

56 साल के हैं अरबाज

Credit: Instagram

अरबाज ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शूरा खान से शादी की.

Credit: Instagram

शादी के फंक्शन के दौरान अरबाज और शूरा काफी अच्छे लग रहे थे.

Credit: Instagram

सेलिब्रेशन के लिए अरबाज ने मैचिंग पैंट के साथ बेज रंग का फ्लोरल कोट पहना हुआ था और काफी हैंडसम लग रहे थे. 

Credit: Instagram

दुल्हन शूरा ने हल्के गुलाबी रंग का फ्लोरल लहंगा के साथ गोल्डन रंग का ब्लाउज पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram

शूरा ने अपने दुपट्टे को घूंघट की तरह सिर पर पिनअप किया था जिससे उन्हें ब्राइड लुक मिला था. 

Credit: Instagram

शूरा ने अपने लुक को चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था. 

Credit: Instagram

अरबाज का बेटा अरहान खान भी शादी में पहुंचा था. उसने ब्लैक कलर का बंद गला सूट पहना था.

Credit: Instagram