अरबाज खान और शूरा खान की शादि कुछ हफ्तों पहले ही हुई है. शादी में बॉलीवुड के काफी सारे सेलेब्स पहुंचे थे. शूरा खान फेमस सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं
Credit:Instagram
शूरा 18 जनवरी 2024 को 31 साल की हो गई हैं. अरबाज के साथ शादी के बाद यह उनका पहला बर्थडे था.
Credit:Instagram
बर्थडे नाइट पर यह कपल डेट पर निकला. डिनर डेट पर जाते हुए दोनों कोस्पॉट किया गया जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे थे. जब पैपराजी ने उन्हें 'भाभी जी' कहा तो उन्होंने ब्लश किया.
Credit:Instagram
शूरा खान ने डेट नाइट के लिए रेड ड्रेस पहनी. उन्होंने खूबसूरत शाइनिंग वाला रेड कलर का पैंटसूट पहना था.
Credit:Instagram
उनके बेल बॉटम स्टाइल पैंट ने उन्हें ओल्ड स्कूल लुक दिया था.
Credit:Instagram
पैंटसूट के साथ उन्होंने मैचिंग की रेड ब्रालेट कैरी की थी जिसने उन्हें और भी अच्छा लुक दिया था.
Credit:Instagram
शूरा ने बालों को हल्का कर्ल किया हुआ था और उन्हें सेंटर पार्टेड बाल वाली हेयर स्टाइल के बाद और भी स्टाइलिश देखा गया.
Credit:Instagram
मेकअप की बात करें तो शूरा ने पिंक लिप शेड, ब्लश, ब्लश्ड चीक्स और मस्करा लगी पलकों में वह काफी खूबसूरत दिखीं.
Credit:Instagram
अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ डार्क ब्लू जींस और डेनिम जैकेट कैरी की थी.
Credit:Instagram