अरबाज की नई-नवेली दुल्हन शूरा ने बर्थडे पर पहना लाल पैंटसूट, लगीं खूबसूरत

19 Jan 2024

Credit: Instagram

अरबाज खान और शूरा खान की शादि कुछ हफ्तों पहले ही हुई है. शादी में बॉलीवुड के काफी सारे सेलेब्स पहुंचे थे. शूरा खान फेमस सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं

मेकअप आर्टिस्ट

Credit:Instagram

शूरा 18 जनवरी 2024 को 31 साल की हो गई हैं. अरबाज के साथ शादी के बाद यह उनका पहला बर्थडे था.

31 साल की हुईं शूरा

Credit:Instagram

बर्थडे नाइट पर यह कपल डेट पर निकला. डिनर डेट पर जाते हुए दोनों कोस्पॉट किया गया जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे थे. जब पैपराजी ने उन्हें 'भाभी जी' कहा तो उन्होंने ब्लश किया.

Credit:Instagram

शूरा खान ने डेट नाइट के लिए रेड ड्रेस पहनी. उन्होंने खूबसूरत शाइनिंग वाला रेड कलर का पैंटसूट पहना था. 

Credit:Instagram

उनके बेल बॉटम स्टाइल पैंट ने उन्हें ओल्ड स्कूल लुक दिया था.

Credit:Instagram

पैंटसूट के साथ उन्होंने मैचिंग की रेड ब्रालेट कैरी की थी जिसने उन्हें और भी अच्छा लुक दिया था.

Credit:Instagram

शूरा ने बालों को हल्का कर्ल किया हुआ था और उन्हें सेंटर पार्टेड बाल वाली हेयर स्टाइल के बाद और भी स्टाइलिश देखा गया.

Credit:Instagram

मेकअप की बात करें तो शूरा ने पिंक लिप शेड, ब्लश, ब्लश्ड चीक्स और मस्करा लगी पलकों में वह काफी खूबसूरत दिखीं.

Credit:Instagram

अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ डार्क ब्लू जींस और डेनिम जैकेट कैरी की थी.

Credit:Instagram