सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर मुंबई में पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां शामिल हुईं.
इस ईवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनीं और वे बेहद खूबसूरत लगीं.
लेकिन वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जिन्होंने एक्सपेरिमेंट के कारण अपनी स्टाइल पूरी तरह खराब कर ली.
तो आइए एक नजर डालते हैं कि किसका फैशन सेंस लोगों को रास नहीं आया.
सोनाक्षी सिन्हा कथित BF जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं. पार्टी में दोनों ब्लैक एंड व्हाइट यानी एक-दूसरे से अपोजिट कलर के आउटफिट पहने थे.
सोनाक्षी ने आइवरी सलवार कमीज पहनी थी और उसे व्हाइट बैग, मोतियों का चोकर हार, छोटे से ईयर रिंग्स और 1990 के पहले ट्रेंड में रहे हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया था.
फैंस ने कॉमेंट करके कहा, ऐसा लगता है कि सोनाक्षी ने स्टाइल पर मेहनत नहीं की. बालों को भी जेल से चिपका लिया था जिसने उनके ओवरऑल लुक को बिगाड़ दिया था.
तब्बू बहुत खूबसूरत हैं इस बात में कोई संदेह नहीं है. वह नो-मेकअप मेकअप लुक में भी फ्लॉलेस दिखती हैं.
उन्होंने नेवी ब्लू रंग का बेसिक कुर्ता पहना था लेकिन पार्टी के मुताबिक, उनके कुर्ते ने उनके फैशन और स्टाइल पर सवाल उठाए.
पार्टी की होस्ट रहीं अर्पिता खान शर्मा ने बैंगनी कलर का प्रिंटेड सूट पहना था.
फैंस ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए कहा कि उनका ड्रेस अप किसी 1980 की मैग्जीन के कवर से मेल खाता है. अर्पिता का मेकअप और झुमके काफी अच्छे लगे लेकिन ड्रेस के प्रिंट नहीं.
अनिल कपूर ने बैंगनी कलर का मखमली काफ्तान स्टाइल का कुर्ता पहना था और उसे फॉर्मल पैंट के साथ कैरी किया था.
फैंस ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए कहा अच्छा होगा अनिल सर हर पार्टी में अपने 'रमता जोगी' स्टाइल में ना आएं. वह हमेशा की तरह पार्टीज में डैपर लुक में दिखें.