सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर मुंबई में पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां शामिल हुईं.
इस ईवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनीं और सभी बेहद खूबसूरत लगीं.
तो आइए एक नजर डालते हैं कि किसने क्या पहना ?
शहनाज गिल ने ईद पार्टी में गुलाबी एथनिक पोशाक पहनी थी. शहनाज की ड्रेस में सुनहरी रंग के धागे से कढ़ाई की गई थी जिसे उन्होंने मैचिंग पलाजो पैंट और दुपट्टे के साथ कैरी किया था.
शहनाज ने अपने बाल खुले रखे थे और कम से कम मेकअप किया था. उंगलियों में रिंग्स और कानों में झुमकों ने उनके लुक में चार चांद लगाए थे.
कंगना रनौत ने हीना कोचर के क्लोदिंग ब्रांड के कलेक्शन से हैवी कढ़ाई वाला अनारकली सूट पहना था. हैवी गोल्डन कढ़ाई वाले पीले रंग के अनारकली कुर्ता को बैंगनी पैंट और हरे दुपट्टे के साथ कैरी किया था.
मेकअप के लिए कंगना ने एक बोल्ड रूबी रेड लिप शेड, पिंक आईशैडो, ब्लश्ड गाल और एक डेवी बेस चुना था. गोल्डन झुमके, गोल्ड चोकर और स्लीक बन ने लुक को कंपलीट किया था.
कटरीना कैफ ने एक शानदार सफेद और सुनहरे रंग का फुल स्लीव्स, वी-नेक, फ्लेयर्ड बॉटम और हेमलाइन वाला अनारकली सूट पहना था. उसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
कटरीना ने अपने बालों को खुला रखा था. न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और अपने मेकअप के लिए एक डेवी बेस के साथ नेचुरल लुक चुना था. झुमके और गोल्डन जूती से उनके लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच मिला था.
सोनाक्षी सिन्हा ने सफेद रंग का कॉटन ए-लाइन कुर्ता पहना था जिसमें हेमलाइन पर लेस डिटेलिंग थी.
कुर्ता को उन्होंने मैचिंग पैंट, दुपट्टा, पर्ल चोकर, मैचिंग स्टड ईयररिंग्स, हैंडबैग, डैवी मेकअप और एक स्लीक बन के साथ पेयर किया था.
कृति खरबंदा ने पीली साड़ी पहनी थी जिसके चारों ओर गुलाबी कढ़ाई थी और बॉर्डर पर गोटा पट्टी का काम हुआ था. उन्होंने साड़ी को प्रिंटेड बिकनी ब्लाउज के साथ पेयर किया था जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन थी.
कृति की लेयर्ड ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी ने उनके लुक और शोबर लुक दिया था. मिडल पार्टेड लो पोनीटेल और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक को पूरा किया था.
दिशा पटानी का एथनिक लुक काफी ग्लैमरस था. उन्होंने हैवी मिरर वर्क वाली हरे रंग की साड़ी पहनी थी और उसे बिकिनी ब्लाउज के साथ कैरी किया था जिसमें हार्ट नेकलाइन और मिरर डिटेलिंग थी.
दिशा ने बड़े झुमके पहने थे और बालों को खुला रखा हुआ था. वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
पूजा हेगड़े का लुक ग्लैमर और एलीगेंस से भरपूर था. वह शरारा सेट में पहुंची थीं जिसमें कुर्ती को उन्होंने मैचिंग शरारा और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. ओवरऑल लुक में ग्रेस और सोफिस्टिकेशन का टच मिला था.
ओपन लॉक्स, स्टेटमेंट झुमके, न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और ग्लैम पिक्स के लिए पूजा ने ड्यू बेस चुना था जिसमें वह स्टनिंग और फ्लॉलेस लग रही थीं.
बॉलीवुड के पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पार्टी में पहुंचे. जेनेलिया ने डीप वी-नेक वाला रॉयल ब्लू सूट पहना था जिसकी हेमलाइन पर इंट्रीकेट एम्ब्रॉयडरी और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट थे.
जेनेलिया ने सूट को नोज रिंग, स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मेसी बन और मिनिमल मेकअप के साथ एक्सेसराइज किया था. रितेश काले रंग के कुर्ता, धोती-स्टाइल पायजामा और काली जूती कैरी की थीं.
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने सफेद रंग का अलंकृत पेप्लम कुर्ता पहना था जिसमें वह पिक्चर-परफेक्ट लग रही थीं.
संगीता ने इसे मैचिंग शरारा, शीयर दुपट्टा, झुमके और डैवी मेकअप के साथ पेयर किया था.