सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर मुंबई में पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां शामिल हुईं.
इस ईवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनीं और सभी बेहद खूबसूरत लगीं.
पार्टी में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ इतनी सुंदर लग रही थी कि उन पर सबकी निगाहें टिक गई थीं.
दरअसल, कटरीना ने पार्टी में आइवरी कलर का अनारकली स्टाइल का सूट पहना था जो उन पर बेहद अच्छा लग रहा था.
कैटरीना कैफ ने ईद लुक के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की हुई सेक्विन वाला अनारकली सूट पहना था.
प्लंजिंग नेकलाइन, फुल-स्लीव मैक्सी-लेंथ चिकन वर्क वाले सूट में कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
डिजाइनर बॉर्डर और हर तरफ लाइट मोटिफ वाले दुपट्टे ने उनके लुक में चार चांद लगाए थे.
एथनिक लुक के लिए कटरीना ने अंगूठी और झुमके पहने थे. इन लाइट वेट एसेसरीज ने उनके लुक को कंपलीट किया था.
Taruntahiliani की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, कटरीना की CHIKAN ANARKALI, CHURIDAR, AND DUPATTA ड्रेस की कीमत 7,49,900 रुपये है.
कटरीना ने अपने बालों को खुला रखा था. न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और अपने मेकअप के साथ नेचुरल लुक चुना था.