आरती सिंह ने गुरुवार (25 अप्रैल) को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दीपक चौहान से शादी कर ली है.
Credit: Instagram
आरती सिंह की शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर से हुई. शादी से पहले, जोड़े और उनके परिवारों ने हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्मों में हिस्सा लिया.
Credit: Instagram
आरती हर रस्म में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो आइए देखते हैं आरती ने हल्दी, संगीत, मेहंदी और शादी में कौन सी ड्रेस पहनीं.
Credit: Instagram
आरती सिंह ने रिसेप्शन में लाल रंग का लहंगा सेट पहना था, जिसके चारों ओर भारी कढ़ाई की गई थी. लहंगे को डबल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था जिससे ब्राइडल लुक मिला था.
Credit: Instagram
हैवी जूलरी में कंगन,माथापट्टी, एक नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और लाल चूड़ा से पूरा किया था.
Credit: Instagram
आरती सिंह की 23 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस फंक्शन में उन्होंने पर्पल-टोन्ड बूटी-प्रिंटेड शरारा पहना था, जिसमें एक स्ट्रैपी शॉर्ट कुर्ता भी शामिल था.
Credit: Instagram
आउटफिट के साथ चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका भी पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को सटल मेकअप के साथ पूरा किया था और अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल बनाकर अपना लुक इनहैंस किया था.
Credit: Instagram
आरती सिंह हल्दी सेरेमनी में गुलाबी रंग की स्ट्रैपी चोली में दिखीं, जिसके गोल्डन बॉर्डर ने शाइनिंग वाले गुलाबी रंग को हाइलाइट किया था.
Credit: Instagram
ब्रालेट-स्टाइल चोली को मल्टीकलर लहंगे के साथ पेयर किया था जिसमें कई रंगों से कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram
आरती सिंह ने संगीत सेरेमनी में हरे रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे के चारों ओर सेक्विन डिटेलिंग थी जिसे स्लीवलेस ओपन बैक डोरी वाली चोली के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
गले में सिल्वर और ग्रीन रंग का चोकर हार पहना था जिसे बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. बालों में बन बनाकर हेयर जूलरी कैरी की थी. हाथों में कलरफुल चूड़ियां भी पहनी थी.
Credit: Instagram