कुछ समय पहले ही देश के बड़े बिजनस घराने की बहु बनीं राधिका अंबानी खुद भी एक कामयाब बिजनवुमन हैं. लेकिन इसके साथ ही वो अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
वो हमेशा ही अपने स्टाइल और एलिगेंट फैशन सेंस से अपने फैन्स को कायल कर देती हैं.
राधिका अंबानी हाल ही में अपनी सास नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंबई में NMACC आर्ट्स कैफे लॉन्च में शामिल हुईं और इस दौरान उन्होंने अपने न्यू हेयरस्टाइल और खूबसूरत अंदाज से फैन्स का दिल जीत लिया.
राधिका इस दौरान बिलकुल नए हेयरस्टाइल में नजर आईं जिसमें आपने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा. उन्होंने अपने बालों को फ्रेंच बैंग्स कट दिया हुआ था जो उनके ऊपर खूब जच रहा था.
इसके साथ ही उन्होंने अपने काले-सुंदर बालों को हल्का सा कर्ल देकर खुला छोड़ा हुआ था.
राधिका ने इवेंट के लिए फ्लोरल पैटर्न वाली ब्लैक कलर की डियॉर ब्रैंड की ड्रेस पहनी थी जिसमें एंकल तक की ए-लाइन स्कर्ट और कंधों पर कट-आउट स्लीव्स थीं.
राधिका ने जियानविटो रॉसी की ब्लैक हील्स पहनी थीं और हर्मीस का रेड मिनी बैग कैरी हुआ था. राधिका ने इस दौरान अपनी कलाई मंगलसूत्र को ब्रेसलेट की तरह पहन रखा था.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने खूबसूरत इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी.
राधिका ने लिप्स पर न्यूड शेड लिपस्टिक, आइलाइनर और डार्क आइब्रो के साथ अपने मेकअप को पूरा किया था.