टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
Credit: Instagramअवनीत कौर 21 साल की हैं और वह काफी कम उम्र में ही सक्सेसफुल हो चुकी हैं.
Credit: Instagramअवनीत कौर बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही उनके फोटो-वीडियो वायरल हो जाते हैं.
Credit: Instagramअवनीत कौर ने हाल ही में एक रेस्टोरेंट से अपनी फोटोज शेयर की हैं. कुछ फैंस ने कॉमेंट किया कि उर्फी जावेद का असर होने लगा है
Credit: Instagramअवनीत ने इन फोटोज में अवतीन कौर ने पर्पल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है.
Credit: Instagramपर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ अवनीत ने सिल्वर नेकलेस, ईयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है.
Credit: Instagramअवनीत ने व्हाइट कलर का पर्स और दूसरे में मोबाइल पकड़कर सेल्फी भी क्लिक की. फोटो में उन्होंने अपने हाथ का टैटू भी दिखाया.
Credit: Instagramअवनीत ने बालों को कर्ल करके एक तरफ खुला छोड़ा हुआ है.
Credit: Instagramअवनीत असल में भी काफी खूबसूरत हैं इसलिए उन्होंने पिंक लिपस्टिक के साथ लाइट मेकअप किया है.
Credit: Instagram