सफेद साड़ी में अयोध्या के राम मंदिर पहुंचीं कंगना, ब्लाउज पर बनी है भगवान कृष्ण की छवि

22 Kan 2024

Credit: Instagram

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ चुकी है. कुछ ही समय में विधि-विधान के साथ उनके आंख की पट्टी खोली जाएगी.

22 जनवरी 2022

Credit: Instagram

प्राण प्रतिष्ठा में काफी वीआईपी और वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं जिनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

वीवीआईपी पहुंचे

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कंगना रनौत रविवार को ही अयोध्या पहुंच चुकी थीं, जहां से उन्होंने फोटो शेयर की थीं.

Credit: Instagram

स्टाइलिंग और फैशन सेंस के लिए मशहूर कंगना ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह हमेशा की तरह एलिगेंट लग रही हैं. 

Credit: Instagram

कंगना ने नारंगी ब्लाउज के साथ व्हाइट कढ़ाई वाली साड़ी पहनी है जो पंकज एस हैरिटेज कलेक्शन की है. साड़ी के साथ कंगना ने गुलाबी शॉल भी कैरी किया है जिसने उन्हें देसी लुक दिया है.

Credit: Instagram

कंगना के ब्लाउज के दाहिनी ओर स्वस्तिक और फूलों के साथ भगवान श्री नाथ (श्रीकृष्ण के रूप) की छवि को देखा जा सकता है. 

Credit: Instagram

कंगना ने इंडियन लुक के लिए पन्ना जड़ी हुईं हैवी एसेसरीज पहनी हैं. जिसमें चोकर हार, बड़े ईयरिंग्स और कंगन शामिल हैं.

Credit: Instagram

कंगना ने बालों को लूज रखते हुए पीछे की ओर क्लचर लगाया है. 

Credit: Instagram

कंगना ने रविवार को भी कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें उन्होंने हैवी वर्क वाली गोल्डन रेशम की साड़ी पहनी थी. 

Credit: Instagram

रेशम की साड़ी के साथ हैवी गोल्ड जूलरी, माथे की बिंदी से उन्हें अच्छा लुक मिला था.

Credit: Instagram