ईशा अंबानी के सास-ससुर भी पहुंचे अयोध्या...साड़ी,धोती-कुर्ता पहन राम रंग में रंगे

22 Jan 2024

Credit: Instagram

अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज यानी 22 जनवरी को होने जा रही है. 

22 जनवरी को मुहूर्त

Credit: Instagram

प्राण प्रतिष्ठा में काफी वीआईपी और वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अयोध्या पहुंचे हैं.

VIP-VVIP पहुंच रहे अयोध्या

Credit: Instagram

ऐसे में मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के सास-ससुर भी अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी के ससुर का नाम अजय पीरामल है और सास का नाम स्वाति पीरामल है.

Credit: Instagram

अजय पीरामल और स्वाति पीरामल ने अयोध्या निकलने से पहले एथनिक कपड़े पहने थे.

Credit: Instagram

अजय पीरामल ने गोल्डन कुर्ता के साथ धोती पहनी थी. साथ में ब्लैक रंग के लोफर्स कैरी किए थे.

Credit: Instagram

वहीं स्वाति पीरामल ने लाल रंग की खूबसूरत सिल्क बनारसी साड़ी पहनी थी. 

Credit: Instagram

लाल रंग की साड़ी पर मरून कलर की चौड़ी बॉर्डर थी और पूरी साड़ी में व्हाइट कलर की लहरदार पट्टियां बनी हुई थीं.

Credit: Instagram

गले में मोती की माला और बैग कैरी किया था. बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप किया था. 

Credit: Instagram