28 December 2022

'मेरा बालम थानेदार....' गाने से फेमस हुई ये हरियाणवी डांसर, लाल रंग की ड्रेस ढाया कहर

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)
(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

52 गज का दामन और मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी काफी फेमस हरियाणवी सॉन्ग हैं. 

इस गाने पर प्रांजल दहिया (Pranjal dahiya) ने डांस किया है. वह हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल दहिया बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल इंडियन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में उन्होंने लाल रंग की ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की हैं.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

Heading 2

प्रांजल ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उन्होंने लाल रंग का नेट वाला लहंगा-चुनरी सेट कैरी किया है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल ने नेट वाले लहंगे के साथ फुल स्लीव्स का ट्रांसपैरेंट ब्लाउज कैरी किया है जिस पर डिजाइन बनी हुई हैं.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

लाल लहंगा के साथ प्रांजल ने सिल्वर हार पहना है जिस पर ग्रीन स्टोन लगे हुए हैं. साथ में मैचिंग के बड़े ईयररिंग पहने हैं.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल ने मेकअप को लाइट रखा है. ब्लश, आईलाइनर, आईशैडो और लाइट लिपस्टिक का यूज किया है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल ने इंडियन लुक के लिए बालों को हल्का सा कर्ल किया है और उन्हें खुला छोड़ा हुआ है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

प्रांजल इससे पहले भी लाल रंग की ड्रेस में फोटो शेयर कर चुकी हैं. इस फोटो में उन्होंने प्रिंटेड लाल कुर्ती के साथ क्रीम रंग की सलवार कैरी की है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

इस फोटो में प्रांजल लाल रंग का डिजाइनर सलवार सूट पहनी हैं. साथ में मैचिंग का लेस वाला दुपट्टा कैरी किया है और लाइट मेकअप किया है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)

कैजुअल लुक के लिए प्रांजल ने ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ लाल रंग का ओवरकोट कैरी किया है. लॉन्ग शूज से लुक स्टाइलिश हो गया है.

(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)