पुरानी साड़ियों को फेंकने के बजाय यूं करें इस्तेमाल
अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं.
आइए जानें पुरानी साड़ियों को नए तरीके से किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बनाकर इसे प्लाजो के साथ पहन सकती हैं.
अगर यह एक जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती हैं, जिसे आप कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं.
सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते और पैंट के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं.
अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें.
इसके अलावा, इससे कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं.
साड़ियों के बॉर्डर से लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं.
पुरानी साड़ियों के बॉर्डर नई साड़ियों पर लगाकर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं.
दो अलग साड़ी के कॉम्बीनेशन सरारा सूट तैयार कर सकती हैं. ये काफी ट्रेडिंग और ग्लैमरस लगेगा.
आजकल एंकल पेंट और लॉन्ग कुर्ता काफी ट्रेंड में है. आप पुरानी साड़ियों से इस तरह की ड्रेस भी बनवाकर ट्राई कर सकती हैं.