8 November 2022

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे बनीं 'दुल्हन'...पहनी थी ये खास ड्रेस

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है. 

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हुई हैं.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

वीडियो के बैकग्राउंड में 'आए हो मेरी जिंदगी में..' गाना चल रहा है.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह शादी के लिए तैयार हुई हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, यह सिर्फ एक रील है.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने इस वीडियो में हल्दी कलर की नेट वाली साड़ी पहनी हुई है.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

साड़ी पर चौड़ी बॉर्डर लगी हुई है जिसमें सितारे और मोती लगे हुए हैं.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)


आम्रपाली ने हैवी जूलरी भी पहनी हुई है जिसमें चोकर हार, बड़े झुमका, पट्टी के साथ मांग टीका और बड़ी नोज रिंग पहनी है.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने न्यूड मेकअप किया है जिसमें आई शैडो, मस्कारा, आईब्रो पेंसिल, लिपस्टिक और फाउंडेशन का यूज किया है.

(Credit: instagram/Amrapalidubey)
(Credit: instagram/Amrapalidubey)