भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे का देसी अंदाज...बिंदी, साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को भी टक्कर देती हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस हैं फेमस

Credit: Instagram

अगर आप भी भोजपुरी मूवीज या गानों के शौकीन हैं तो आम्रपाली दुबे को जानते ही होंगे क्योंकि इनका नाम टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस में आता है.

आम्रपाली दुबे

Credit: Instagram

आम्रपाली दुबे की उम्र 37 साल बताई जाती है. उन्हें अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनना काफी पसंद है. 

Credit: Instagram

हाल ही में आम्रपाली ने साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं.

Credit: Instagram

आम्रपाली ने जो साड़ी पहनी है वो वुवन वाली प्योर सिल्क की बनारसी साड़ी है. पूरी साड़ी में गोल्डन राउंड डिजाइन बनी हुई हैं.

Credit: Instagram

साड़ी पर चौड़ी लाल रंग बॉर्डर है और उस पर गोल्डन धागे से गोटा-पत्ती डिजाइन बनी हुई हैं.

Credit: Instagram

आम्रपाली ने साड़ी को कॉलर वाले मैचिंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

Credit: Instagram

कानों में बड़े ईयररिंग्स, हाथ में लाल चूड़ी के साथ बना गोल्डन सेट और रिंग्स उन्हें काफी अच्छा लुक दे रही हैं.

Credit: Instagram

मेकअप की बात करें तो आम्रपाली ने मिनिमल मेकअप के साथ डाप्क लिपस्टिक, आई शैडो, आईलाइनर, मस्कारा का यूज किया है. बालों को हल्का सा लूज रखा है. 

Credit: Instagram