27 October 2022

'मंगलसूत्र, लाल साड़ी, चूड़ी...' दुल्हन की तरह सजीं ये भोजपुरी हीरोइनें!

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस की बात करें तो उनके करोड़ों फैंस हैं.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


भोजपुरी हीरोइनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


हाल ही में भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सभी एक्ट्रेस नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, " पहले कभी यह कॉम्बिनेशन नहीं दिखा होगा 😍🥰"

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


इस फोटो में भोजपुरी फिल्मों की 4 एक्ट्रेस आम्रपाली, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी और सुरभि शर्मा नजर आ रही हैं. 

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


छठ पूजा से पहले शेयर की गई इस फोटो में आम्रपाली और सुरभि ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया हुआ है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


मान्यता के मुताबिक, छठ पूजा में पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं नाक से लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाती हैं. लेकिन अभी आम्रपाली और सुरभि की शादी नहीं हुई है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


चारों एक्ट्रेस के साथ एक्टर प्रदीप पांडे 'चिंटू' भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीले कुर्ते के साथ प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


चारों भोजपुरी हीरोइनों ने फोटो में हैवी जरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई है. उसके साथ मैचिंग के ब्लाउज से उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


आम्रपाली और अक्षरा ने लाल, काजल ने गुलाबी और सुरभि ने पीले रंग की साड़ी पहनी है. चारों एक्ट्रेस ने गले में चोकर हार भी पहना है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)


अक्षरा के अलावा तीनों एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र भी नजर आ रहा है. सभी ने हैवी जूलरी और चूड़ी पहनी हुई है जिससे उनका लुक दुल्हन की तरह दिख रहा है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)