10 September 2022

 आम्रपाली दुबे का फैशन सेंस है कमाल, वेस्टर्न ड्रेस में भी लगती हैं बेहद स्टाइलिश

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)
(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)
(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में आता है.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक आम्रपाली दुबे हर ड्रेस में बेहद प्यारी लगती हैं.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आज तक सभी ने आम्रपाली दुबे को इंडियन ड्रेस में ही देखा होगा. लेकिन वह वेस्टर्न ड्रेस भी पहनती हैं.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे वेस्टर्न ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

इस फोटो में आम्रपाली दुबे ने शाइनी स्लीवलेस वन पीस पहना हुआ है. उन्होंने लाइप मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला रखा है. 

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे ने इस फोटो में नी लेंथ डीप नेक फ्लोरल प्रिंट वाली फ्रॉक पहनी हुई है. स्टाइलिश लुक के लिए फ्रॉक के साथ बेल्ट और बड़े ईयररिंग कैरी किए हैं.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे का यह लुक काफी डिसेंट लग रहा है जिसमें उन्होंने फुल लेंथ गाउन पहना हुआ है. बाल स्ट्रेट किए हैं और लाइट मेकअप किया है. 

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस पहनी हुई है और उसके साथ मैचिंग के ईयररिंग पहने हैं. बोल्ड मेकअप के साथ बालों का बन बनाया हुआ है.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)

आम्रपाली दुबे ने इस फोटो में विदाउट स्लीव्स नी लेंथ वन पीस ड्रेस पहनी है. इस गुलाबी रंग की ड्रेस के साथ लाइट लिपिस्टिक लगाई हुई है और बालों को खुला रखा है.

(Image credit: Instagram/aamrapali-dubey)