31 December 2021

2021:  मोनालिसा ने साड़ी लुक में यूं मचाया धमाल

Pic credit: aslimonalisa

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मोनालिसा लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

यूं तो मोनालिसा अपनी हर फोटो में कमाल की लगती हैं, लेकिन इस साल उन्होंने साड़ी लुक में खासा धमाल मचाया है.

Pic credit: aslimonalisa

दिवाली और छठ पर मोनालिसा के साड़ी अवतार को फैंस ने बेहद सराहा था.

Pic credit: aslimonalisa

फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी मोनालिसा की तस्वीरों की जमकर तारीफ की थी.

Pic credit: aslimonalisa

बता दें मोनालिसा अक्सर तरह- तरह की साड़ियां ट्राई करती हुईं नजर आती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुकी हैं. जिसके बाद उनके स्टारडम में खासा इजाफा हुआ है.

Pic credit: aslimonalisa

फिलहाल मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से इतर छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

वह स्टार प्लस के सीरियल 'अनकही दास्तान- नजर' में डायन का किरदार निभाते भी नजर आईं.

Pic credit: aslimonalisa
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More