सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं.
एक्ट्रेस मोनालिसा ने छठ पूजा के लिए खास लुक कैरी किया. जिसमें पीले रंग की साड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने इस लुक में कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने तस्वीरों के कैप्शन में 'भारतीय नारी' लिखा है. साथ ही साड़ी लव, छठ पूजा जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है.
एक्ट्रेस की फोटोज पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी आया है. इन तस्वीरों को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने लिखा, ''मोना, पर्फेक्ट और ब्यूटीफुल.' कई यूजर्स ने हार्ट और फायर वाले इमोजीस भी बनाए हैं.
इसके अलावा मोनालिसा ने जी टीवी के शो 'बंधन टूटे ना' के सेट से भी लाल साड़ी में कई तस्वीरें अपलोड की हैं.
इन तस्वीरों में मोनालिसा ने गले में नेकलेस, माथे पर बिंदी और मांग टीका लगा रखा है.
मोनालिसा की इन तस्वीरों को भी फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है. फैंस लगातार उनकी तारीफों में कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों में ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 10, नच बलिए आदि में भी दिखाई दे चुकी हैं.
मोनालिसा इस साड़ी लुक में किसी नई-नवेली दुल्हन से बिल्कुल कम नहीं लग रही हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने 'ए नैन मटक्का तेरा मुझे बड़ा तड़पावे' गाने पर डांस वीडियो शेयर किया था.