3 November 2022

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के साड़ी लुक्स, फोटो देख रुक जाएंगी सांसें

(Credit: Instagram/ranichatterji)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी चटर्जी 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

रानी चटर्जी काफी ग्लैमरस हैं लेकिन उन्हें इंडियन ड्रेसेज पहनना भी काफी पसंद है

(Credit: Instagram/ranichatterji)

साड़ी में भी रानी चटर्जी काफी खूबसूरत लगती हैं. अगर आप चाहें तो रानी चटर्जी की साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

रानी ने इस फोटो में स्काय ब्लू कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी, स्ट्रैप्स वाले डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी की है. आप चाहें तो मैचिंग की चूड़ी पहनकर रानी की तरह लुक पा सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

ब्लैक साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसे रानी के इस लुक की तरह लाइट कलर के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

अगर आप किसी फेस्टिव सीजन के लिए  साड़ी पहनना चाहती हैं तो लाल बनारसी साड़ी को रानी की तरह कैरी कर सकती हैं और एथनिक लुक पा सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

अगर आप ड्यूअल कलर और वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो ग्रीन और नेबी ब्लू कलर का डार्क कॉम्बिनेशन डॉटेड ब्लाउज के साथ काफी अच्छा रहेगा.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

अगर आप लाल चुनरी वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो हॉफ स्लीव्स वाले ब्लाउज और गोल्डन चूड़ी के साथ साड़ी को रानी की स्टाइल में कैरी कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसे वी और डीप नेक कैप स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. ब्लाउज की स्लीव्स को रानी के ब्लाउज की तरह स्टाइल करा सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)

अगर आप ड्यूअल शेड वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसे स्ट्रैप्स वाले राउंड नेक या वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/ranichatterji)