27 November 2022

'रसगुल्ला लग रही हो...' रानी चटर्जी ने पहनी मां की ड्रेस तो फैंस बोले

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी बेहद ग्लैमरस, स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस हैं.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी हर तरह की ड्रेस कैरी करती हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने मां की ड्रेस कैरी की है.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी ने अपनी मां का सलवार-सूट कैरी किया है. 

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

सलवार सूट सफेद रंग का है. सूट की लंबाई शॉर्ट है. सूट का गला हार्ट नेक डिजाइन का है.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

व्हाइट सूट के साथ उन्होंने लाल रंग का ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है जिस पर पीले डॉट्स बने हुए हैं.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी ने सलवार-सूट के साथ बड़े ईयररिंग और घड़ी कैरी की हैं. बालों को कलर किया हुआ है.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)

लाइट मेकअप में उन्होंने लिपस्टिक और काजल का यूज किया है.

(Credit: Instagram/Rani Chatterjee)