16 November 2022

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के ग्लैमरस लुक्स, ढाती हैं कहर

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) की भोजपुरी फिल्म इंटस्ट्री में अलग पहचान है. 

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



रानी चटर्जी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



तो आइए रानी चटर्जी का ग्लैमर और फैशन सेंस भी देख लीजिए.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



जो लोग कहते हैं कि सिंपल ड्रेस में ग्लैमरस नहीं दिखा जा सकता, रानी का यह लुक उनके लिए उदाहरण है. रानी चटर्जी ने इस फोटो में मल्टीकलर लहंगा और ब्लैक वेलवेट का फुल स्लीव्स राउंड नेक ब्लाउज पहना है. 

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)


रानी चटर्जी ने इस फोटो में ग्रीन कलर का डीप नेक वन शोल्डर स्ट्रेप्स वन पीस ड्रेस पहनी है. नेक पर सिल्वर रंग की बॉर्डर से डिजाइन बनी हुई है. बालों को हल्का कर्ल करके आगे की ओर रखा हुआ है.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)

चॉकलेट रंग की इस डीप नेक थाई स्लिट ड्रेस में रानी का लुक बेहद कमाल लग रहा है. उन्होंने बालों को भी कलर किया हुआ है और गले में पतला सा नेकलेस पहना है. लाइट मेकअप ने उनकी खूबसूरती को बुलाया है.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



ऑफ शोल्डर वन स्लीव्स ब्लैक ड्रेस में रानी चटर्जी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. चमकीले कपड़े की इस ड्रेस के साथ रानी ने बड़े ईयररिंग्स कैरी किए हैं. लाइट मेकअप के साथ एक हाथ में कड़ा भी पहना हुआ है.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



स्लिट फुल स्लीव्स वाली ब्लैक डिजाइनर वन पीस ड्रेस में रानी चटर्जी का फिगर उभरकर सामने आया है. उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और कोई एसेसरीज नहीं पहनी है.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)


 
ब्लू स्कर्ट और ब्लेजर के साथ रानी ने ब्लैक ब्रालेट कैरी की है. गले और हाथ में एक पतली सी चैन पहनी है. इस लुक के साथ उन्होंने मेकअप नहीं किया है. बालों को स्ट्रेट रखा है,

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)



बॉस लेडी लुक में रानी ने ब्लू रंग का ट्राउजर और ब्लेजर के साथ व्हाइट टीशर्ट कैरी की है. मेकअप नहीं किया है और बालों को सुनहरा किया हुआ है.

(Credit: Instagram/Rani chatterjee)