भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं वह हमेशा अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं.
सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में भूमि पेडनेकर ने बेहद ग्लैमरस साड़ी पहनी जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
भूमि ने तरुण तहिलियानी की डिजाइनर लहंगा-चोली स्टाइल गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
भूमि की साड़ी की स्टाइलिंग सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय और शुभी कुमार ने की थी.
भूमि की गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने रिवीलिंग ब्लाउज पहना था जिसमें उन्होंने कर्व्स को फ्लॉन्ट किया और टोन्ड बॉडी के साथ एब्स भी दिखाए.
गोल्डन साड़ी स्टाइल प्लेटेड लहंगे पर हैवी कढ़ाई और जरी वर्क था. साथ में उन्होंने मैचिंग का जरी दुपट्टा कैरी किया था.
भूमि की गोल्डन साड़ी में जरी वर्क के साथ एक एम्बेलिश्ड डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज था और उसकी स्लीव्स पर गोल्डन टैसल बने हुए थे.
भूमि ने अपनी इस ड्रेस को मोती के चोकर, स्टेटमेंट रिंग्स और एक गोल्डन ब्रेसलेट के साथ पूरा किया था.
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सोनिक सरवटे ने उनका मेकअप किया था जिसमें उन्होंने आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, काजल, डार्क आईब्रो, बेरी-टोन्ड लिप शेड, ड्राय चीक्स और ग्लैम लुक के लिए ग्लोइंग बेस चुना था.
भूमि ने अपने बालों को सिंपल लुक देने के लिए स्लीक बन हेयरस्टाइल चुनी थी जिसने उनके लुक को बढ़ा दिया था.