टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान एकता और रिया कपूर की अपकमिंग मूवी 'थैंक यू फॉर कमिंग' का गाला प्रीमियर हुआ.
इस गाला प्रीमियर में मूवी की स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी भी एक से बढ़कर एक ड्रेस में पहुंचीं.
Credi: Instagram
सभी हीरोइनें काफी अच्छी लग रही थीं. किसने क्या पहना और कौन सबसे सुंदर लगा? यह आप ही बताइए.
Credi: Instagram
भूमि पेडनेकर ने प्रीमियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर टोनी माटिसेव्स्की का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. गाउन में एसिड वॉश प्रिंट, थाई हाई स्लिट और फर्श-स्वीपिंग ट्रेन थी.
Credi: Instagram
भूमि ने ड्रेस को Rene Caovilla के चंकी सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स के साथ पेयर किया था. बालों को बीच से बांधा था और न्यूड मेकअप किया था.
Credi: Instagram
शहनाज गिल ने गोल्डन डीप नेकलाइन गाउन पहना था और उसके साथ ही मैचिंग के आर्म ग्लव्स पहने थे.
Credi: Instagram
बॉडी-हगिंग ड्रेस ने उनके पूरे लुक को निखार दिया था. ड्रॉप ईयररिंग्स और हील्स के साथ टॉप बन और ब्रॉन्ज्ड मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
Credi: Instagram
कुशा कपिला ने प्रीमियर पर दैट एंटीकपीस का लैवेंडर गाउन पहना था. इस बॉडीकॉन फिटिंग ड्रेस में डीप नेकलाइन थी और पीछे की ओर छोटी सी ट्रेन थी.
Credi: Instagram
कुशा ने अपने सिग्नेचर वेवी लॉक्स हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप के साथ लुक कंपलीट किया था.
Credi: Instagram
शिबानी बेदी ने प्रीमियर के मौके पर ब्लैक रंग का वन स्लीव्स गाउन चुना था. उन्होंने सफिया ब्रांड के ब्लैक गाउन से अपने फैशन गेम को जीता.
Credi: Instagram
मिनिमल ज्वैलरी, हील्स के साथ पेयर किया था. कोरल-टोन्ड मेकअप के साथ उन्होंने बालों को स्लीक अपडू में स्टाइल किया.
Credi: Instagram
डॉली सिंह ने फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू द्वारा डिजाइन किया हुआ, सफेद टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था.
Credi: Instagram
टू-पीस सेट में फ्लोरल प्रिंट थे. उन्होंने अपने लुक को फ्लोरल चोकर से कंप्लीट किया. उनके सिग्नेचर स्ट्रेट हेयरडू और मिनिमल ग्लैम मेकअप ने आकर्षण बढ़ा दिया.
Credi: Instagram