भूमि, शहनाज और कुशा...इवेंट में सज-धज कर पहुंची हीरोइनें, जानें कौन लगा सबसे सुंदर

18 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान एकता और रिया कपूर की अपकमिंग मूवी 'थैंक यू फॉर कमिंग' का गाला प्रीमियर हुआ.

टोरंटो में प्रीमियर

इस गाला प्रीमियर में मूवी की स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी भी एक से बढ़कर एक ड्रेस में पहुंचीं.

हीरोइनें लगीं खूबसूरत

Credi: Instagram

सभी हीरोइनें काफी अच्छी लग रही थीं. किसने क्या पहना और कौन सबसे सुंदर लगा? यह आप ही बताइए.

Credi: Instagram

भूमि पेडनेकर ने प्रीमियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर टोनी माटिसेव्स्की का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. गाउन में एसिड वॉश प्रिंट, थाई हाई स्लिट और फर्श-स्वीपिंग ट्रेन थी. 

Credi: Instagram

भूमि पेडनेकर

भूमि ने ड्रेस को Rene Caovilla के चंकी सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स के साथ पेयर किया था. बालों को बीच से बांधा था और न्यूड मेकअप किया था.

Credi: Instagram

शहनाज गिल ने गोल्डन डीप नेकलाइन गाउन पहना था और उसके साथ ही मैचिंग के आर्म ग्लव्स पहने थे.

Credi: Instagram

शहनाज गिल

बॉडी-हगिंग ड्रेस ने उनके पूरे लुक को निखार दिया था. ड्रॉप ईयररिंग्स और हील्स के साथ टॉप बन और ब्रॉन्ज्ड मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.

Credi: Instagram

कुशा कपिला ने प्रीमियर पर दैट एंटीकपीस का लैवेंडर गाउन पहना था. इस  बॉडीकॉन फिटिंग ड्रेस में डीप नेकलाइन थी और पीछे की ओर छोटी सी ट्रेन थी. 

Credi: Instagram

कुशा कपिला

कुशा ने अपने सिग्नेचर वेवी लॉक्स हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप के साथ लुक कंपलीट किया था.

Credi: Instagram

शिबानी बेदी ने प्रीमियर के मौके पर ब्लैक रंग का वन स्लीव्स गाउन चुना था. उन्होंने सफिया ब्रांड के ब्लैक गाउन से अपने फैशन गेम को जीता. 

Credi: Instagram

शिबानी बेदी

मिनिमल ज्वैलरी, हील्स के साथ पेयर किया था. कोरल-टोन्ड मेकअप के साथ उन्होंने बालों को स्लीक अपडू में स्टाइल किया. 

Credi: Instagram

डॉली सिंह ने फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू द्वारा डिजाइन किया हुआ, सफेद टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था. 

Credi: Instagram

डॉली सिंह

टू-पीस सेट में फ्लोरल प्रिंट थे. उन्होंने अपने लुक को फ्लोरल चोकर से कंप्लीट किया. उनके सिग्नेचर स्ट्रेट हेयरडू और मिनिमल ग्लैम मेकअप ने आकर्षण बढ़ा दिया.

Credi: Instagram