पटौदी की बेगम जैसा सूट पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं भूमि पेडनेकर? देखें PHOTOS

12 Sep 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में शिरकत करने के लिए तमाम सेलेब्स ने शिरकत की, जहां वे लोग सज-धज कर पहुंचे.  

Credit: Instagram/@yogenshah_s

गणपति उत्सव में पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान भी शाही अंदाज में स्पॉट की गईं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

करीना कपूर के लुक की चर्चा जोरों पर रही. करीना का फैशन गेम तब बिगड़ गया, जब भूमि पेडनेकर लगभग उनके जैसा सूट पहनकर एंटीलिया पहुंच गईं.  

Credit: Instagram/@yogenshah_s

चलिए दोनों के लुक को डी-कोड करते हैं और बताते हैं कैसे करीना और भूमि के साथ यह कोइन्सीडेंस हुआ.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

करीना कपूर खान को सब्यसाची द्वारा डिजाइनर किए गए रेड कलर का सिल्क नोइल सूट में स्पॉट किया गया. उनके सूट पर गोल्डन सितारों का काम था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस के कुर्ता बंद गले का था और उस पर गोल्डन कढ़ाई की गई थी. यह कुर्ता लंबा था, जिसका बॉर्डर बहुत चौड़ा था.  

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने इसे चूड़ीदार और बांधनी दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उनके दुपट्टे पर भी सुनहरा बॉर्डर था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना के लुक कौ रॉयल बनाने का काम उनके बड़े-बड़े और हैवी ईयरिंग्स ने किया. उन्होंने स्लीक बन, माथे पर बिंदी और गोल्डन हील्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वहीं भूमि हूबहू करीना जैसा लाल सूट पहने नजर आईं, जिसकी नेकलाइन से लेकर कुर्ते का बॉर्डर तक एक जैसा था.

Credit: Instagram 

हालांकि, ध्यान से देखने पर पता लगता है कि भूमि के कुर्ते के बॉर्डर का डिजाइन अलग था. भूमि ने अपने सूट को बनारसी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram 

भूमि का हेयरस्टाइल भी करीना जैसा ही था. उन्होंने भी स्लीक बन बनाया हुआ था और कानों में ईयरिंग्स कैरी किए थे. एक्ट्रेस ने लाल हील्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram