स्टाइलिश है हरियाणवी डांसर गौरी नागोरी, देखें ग्लैमरस फोटोज
(Pic Credit: Instagram/real_gorinagori)'हरियाणवी और राजस्थानी शकीरा' नाम से फेमस गौरी नागोरी इस वक्त 'बिग बॉस 16' के घर में हैं.
गौरी नागोरी का असली नाम गौरी मलिक है. वह शुरुआत से ही लोगों की पसंदीदा कंटेस्टेंट बनी हुई हैं.
स्टेज पर ट्रेडिशनल लुक रखने वाली गौरी असल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
गौरी, वेस्टर्न ड्रेस में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितना ट्रेडिशनल ड्रेस में.
गौरी नागोरी वन शॉर्ट ड्रेस भी पहनती हैं. इस वीडियो में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की मिनी ड्रेस पहनी हुई है.
गौरी नागोरी ने इस फोटो में शॉर्ट स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई है. स्काय ब्लू कलर की इस ड्रेस में गोरी ने बालों को कर्ल किया हुआ है और लाइट मेकअप किया है.
इस फोटो में गौरी ने ग्रीन कलर डेनिम कार्गो के साथ ब्लैक स्लीवलेस टॉप कैरी किया है. हाथ में ग्लव्स भी पहने हैं जिससे उन्हें स्पोर्टी लुक मिला है.
गौरी नागोरी ने इस फोटो में ब्लैक कलर का स्लीवलेस स्ट्रैप्स शिमरी टॉप पहना है. टॉप पर ब्लैक रंग के सितारे लगे हुए हैं.
इस वीडियो में गौरी जिम में डांस कर रही हैं. उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और फ्लोरोसेंट ग्रीन टॉप पहना है.
ऑरेंज टीशर्ट, ब्लू जींस और गॉगल्स में गौरी नागोरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. लिपिस्टिक ने उनके लुक को और बढ़ाया है.