By: Aajtak.in

कोई तो AC चला दो...कंधे से ब्लू ड्रेस की स्ट्रैप उतार एक्ट्रेस ने दिए सेंसुअस पोज तो फैंस बोले

'बिग बॉस 16' की फेमस कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रहीं सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) कुछ समय पहले शो को अलविदा कह चुकी हैं.

(Credit: Instagram)
(Credit: Instagram)

एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा शो की सबसे खूबसूरत और चर्चित कंटेस्टेंट थीं. वह अपने ग्लैमरस और स्टाइल के कारण काफी फेमस हैं.

खूबसूरत कंटेस्टेंट

(Credit: Instagram)

हाल ही में सौंदर्या ने सेंसुअस फोटोशूट कराया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

(Credit: Instagram)

लोग इन फोटोज पर कॉमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है, 'मार ही डालोगी क्या' तो कोई कह रहा है 'कोई AC ऑन कर दो, गर्मी बढ़ गई है'

(Credit: Instagram)

सौंदर्या शर्मा जो फोटोशूट कराया है उसमें उन्होंने ब्लू आउटफिट पहना है. 

(Credit: Instagram)

सौंदर्या ने डीपनेक ब्लू बिकिनी स्टाइल स्ट्रैप वाले टॉप के साथ मैचिंग का लूज पजामा कैरी किया है.

(Credit: Instagram)

धागे जैसे पतले स्ट्रैप वाले ब्लू टॉप में आगे की ओर गांठ बंधी हुई है. लूज पजामा में आगे की ओर प्लेट्स डली हुई हैं और कमर पर चौड़ा स्ट्रैप है.

(Credit: Instagram)

एसेसरीज में सौंदर्या ने स्टोन नेकलेस, रिंग, ईयररिंग्स कैरी किए हैं. व्हाइट मीडियम हील्स से उन्हें क्लीन लुक मिला है.

(Credit: Instagram)

सौंदर्या ने बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है. मेकअप में आईलाइनर, रेड लिपस्टिक, मस्कारा, ब्लश, आईलैशेस और आईशैडो का यूज किया है.