Bigg Boss 9 फेम प्रिया मलिक अगले महीने मां बनने वाली हैं. मां बनने से पहले गोदभराई की रस्म में प्रिया मलिक का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है.
Photo- Instagram
प्रिया मलिक ने अपनी गोदभराई की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो पति करण बख्शी और करीबी लोगों की मौजूदगी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी हैं.
Photo- Instagram
गोदभराई की रस्म के लिए प्रिया लाइट पिंक कलर का प्योर सिल्क सलवार कमीज पहने नजर आई हैं. प्रिया की लाइट पिंक कमीज पर गोल्डन लाइनिंग उसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था.
Photo- Instagram
प्रिया ने पंजाबी सलवार कमीज के साथ मैचिंग ओढ़नी से सिर ढका था. उनकी ओढ़नी भी सलवार-कमीज की तरह ही बेहद खास थी. मुगल-बूटी वाली ओढ़नी के किनारों पर झालर लगा था जिसमें प्रिया काफी जंच रही थीं
Photo- Instagram
प्रिया ने अपनी गोदभराई के लिए आउटफिट की तरह जूलरी भी बेहद खास चुनी थी. उन्होंने प्योर सिल्वर गोल्ड प्लेटेड पत्रा स्टाइल जूलरी कैरी किया था.
Photo- Instagram
प्रिया का गोल्ड प्लेटेड हैवी नेकपीस इतना बड़ा था कि उनके बेबी बंप को टच कर रहा था. नेकपीस से मैच करते उनके ईयररिंग्स काफी सुंदर लग रहे थे.
Photo- Instagram
प्रिया मलिक हाथों में कंगन के अलावा रक्षासूत्र पहने दिखीं. माथे पर सिंदूर का टीका, मांगटीका, हाथ में गोल्ड प्लेटेड रिंग और नाक में नोजपिन पहने प्रिया का प्रेग्नेंसी लुक खुलकर सामने आ रहा था.
Photo- Instagram
प्रिया ने बालों में चोटी बनाया था और उसे हाथों से बने परांदी से सजा रखा था. वहीं, एक तस्वीर में प्रिया लाल रंग की गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली चुनरी ओढ़े दिखीं.
Photo- Instagram
प्रिया मलिक और करण बख्शी की शादी साल 2022 में हुई थी. दोनों अप्रैल में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.
Photo- Instagram