11 Nov 2024
By: Aajtak.in
जुलाई 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप से शादी रचाने के बाद श्रीजिता डे अपने ही पति से दूसरी बार शादी करने जा रही हैं.
Credit: Instagram/@sreejita_de
पहले वाइट वेडिंग करने वाला यह कपल अब हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचा रहा है. शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.
Credit: Instagram/@sreejita_de
बीते दिन जहां श्रीजिता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, वहीं आज श्रीजिता ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram/@sreejita_de
हसीना इन हल्दी फोटोज में छोटा-सा स्ट्रैपी ब्लाउज और स्कर्ट पहन अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. हल्दी सेरेमनी में कपल का अंदाज काफी स्टनिंग लगा.
Credit: Instagram/@sreejita_de
हल्दी के लिए श्रीजिता ने डिजाइनर गहर घूमर की आउटफिट को चुना. उन्होंने वाइट स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ वाइट स्कर्ट पेयर की, जिसका बॉर्डर गोल्डन था.
Credit: Instagram/@sreejita_de
वहीं, इस पर उन्होंने मल्टी कलर प्रिंट का दुपट्टा कैरी किया, इसे काफी शानदार लुक दे रहा था. उनका लुक सिंपल होने के साथ ही स्टाइलिश भी लग रहा था.
Credit: Instagram/@sreejita_de
अपने आउटफिट को श्रीजिता ने सीप वाली जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने सीप वाला नेकलेस, कंगन, ईयरिंग्स और टीका लगाया, जो उनके हल्दी लुक को कॉमप्लीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram/@sreejita_de
दूल्हे राजा माइकल ने भी श्रीजिता से ट्विनिंग करते हुए वाइट कुर्ता और वाइट सलवार पहना, जो उनके ऊपर काफी जंच रहा था.
Credit: Instagram/@sreejita_de
दूल्हे राजा ने कुर्ता और सलवार को वाइट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर सितारों वाला सीक्वेंस था.
Credit: Instagram/@sreejita_de