गुपचुप 'निकाह' के बाद एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, हैवी सूट में सुंदर लगीं नई नवेली दुल्हन 

12 Nov 2024

By: Aaktak.in

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम एक्ट्रेस सना सुल्तान खान इन दिनों अपनी शादी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. सना ने सऊदी अरब में गुपचुप शादी रचा ली है. 

Credit: Instagram

मक्का-मदीना में अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद के साथ निकाह की फोटोज शेयर कर सना ने अपनी शादी का ऐलान किया.   

Credit: Instagram

सादगी से शादी करने के बाद नई दुल्हन सना को हाल ही में   पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए देखा गया. 

Credit: Instagram

इस दौरान वह बेहद सादे लुक में नजर आईं, लेकिन उनकी डायमंड रिंग सबका ध्यान खींचने में सफल रही. 

Credit: Instagram

सना की डायमंड रिंग का डिजाइन बहुत एलिगेंट था. उनकी रिंग के बीच में स्क्वायर शेप वाला एक बहुत बड़ा हीरा लगा था, वहीं रिंग बैंड पर भी छोटे-छोटे हीरे लगे थे. 

Credit: Instagram

सना की इस रिंग का डिजाइन नई नवेली दुल्हनों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 

Credit: Instagram

सना के लुक की बात करें तो वह ऑफ-वाइट कलर के सूट में दिखीं, जिस पर गोल्डन काम था. यह गोल्डन वर्क इस सूट को हैवी लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने सूट के साथ कानों में वाइट कलर के झुमके पहने थे, जो उनके लुक को और निखार रहे थे. 

Credit: Instagram

इसके साथ ही उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि वह वाजिद से शादी करके बहुत खुश हैं.

Credit: Instagram