किसी मॉडल से कम नहीं हैं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी, Photos में देखिए धांसू लुक्स 

2 Aug 2024

By: Aajtak.in

यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' के टॉप-5 फाइनलिस्ट्स में से एक थीं.

Credit: Insyagram

पायल मलिक के बाहर होने के बाद कृतिका के पति अरमान मलिक को भी BB हाउस से एलिमिनेट कर दिया गया था. 

Credit: Insyagram

BB हाउस में अपने पति के साथ बिजी और रोती-झिझाती दिखीं कृतिका मलिक का भी सफर अब खत्म हो चुका है. कृतिका असल जिंदगी में बेहद स्टालिश और फैशनेबल हैं.

Credit: Insyagram

कृतिका अपने लुक्स से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक को टक्कर देती हैं. हम आज आपको कृतिका के वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल और जिम वियर तक की तस्वीरें दिखाएंगे.

Credit: Insyagram

कृतिका को अक्सर जिम में एक्सरसाइज करते देखा जाता है. वह खूब पसीना बहाती हैं, लेकिन वहां भी स्टाइल फॉलो करती हैं. 

Credit: Insyagram

उन्होंने जिम में टाइटी और क्रॉप टॉप पहने देखा जाता है, जिसमें वह अपनी टोंड बॉडी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.

Credit: Insyagram

कृतिका आउटफिट्स के साथ ही मेकअप का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वह स्मोकी आई मेकअप करना पसंद करती हैं, जो उनके लुक को शानदार बनाता है.

Credit: Insyagram

इस तस्वीर में कृतिका जींस-टॉप में नजर आ रही हैं. कलरफुल टॉप आज तक खूब ट्रेंड में हैं. ऐसे में साफ है कि कृतिका ट्रेंडी फैशन फॉलो करना पसंद करती हैं. 

Credit: Insyagram

कृतिका ने इस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस पहनी है, जिसमें शिमरी ब्लाउज और धोती स्टाइल बॉटम है. इस आउटफिट को कृतिका ने पार्टी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.  

Credit: Insyagram

डबल टोन ग्रीन लहंगे में कृतिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है. उन्होंने अपने इस लुक को पर्ल चोकर और लाउड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

Credit: Insyagram

बो की डीटेलिंग वाले ब्लैक ऑफ-शोल्डर टॉप को कृतिका ने बॉडी फिटेड फ्लॉवर स्कर्ट के साथ पेयर किया है. इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड जूलरी कैरी की है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही है.

Credit: Insyagram

कृतिका सिंपल जींस-टॉप में भी उतनी ही स्टाइलिश लगती हैं. इस बात सुबूत उनकी यह तस्वीर देती है.

Credit: Insyagram