By: Meenakshi Tyagi Pic Credit: Instagram 21st November 2021

हाई स्लिट ड्रेस से बैकलेस टॉप, देखें उर्फी का फैशन

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ा रही हैं.

हाई स्लिट ड्रेस से लेकर बैकलेस टॉप में उर्फी का अंदाज देखने लायक होता है. 

उर्फी की एनिमल प्रिंट ब्रालेट में ये तस्वीर काफी वायरल हुईं. 

डीप नेकलाइन ब्लैक नेट टॉप में उर्फी कमाल लग रही हैं. 

बैकलेस टॉप पहने उर्फी का ये लुक काफी वायरल हुआ था.

उर्फी ने बताया कि उन्होंने टी-शर्ट से बैकलेस टॉप बना दिया था. 

 एक्ट्रेस ने पिंक लिबास में भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस का यूनिक आउटफिट देखने लायक था. 

उर्फी पंखों से बनी मिनी ड्रेस में नजर आई थीं. गौर करें तो आपको उनकी पूरी ड्रेस सिर्फ पंखों से बनी नजर आएगी.

उर्फी की हर ड्रेस चर्चा का विषय बन जाती हैं. 

कभी उर्फी शार्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं. 

उर्फी ने बैकलेस टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना है. 

रेड क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट में उर्फी का स्टाइल देखने लायक है. 

हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी का ये लुक काफी चर्चा में रहा. इस ड्रेस की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.

उर्फी को ब्लू रिप्ड जीन्स के साथ व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा में देखा गया था. 

हाई स्लिट ब्लैक गाउन में उर्फी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

उर्फी अपनी हर ड्रेस को बड़े कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...