लाल ड्रेस में अप्सरा लगीं सलमान की हीरोइन, पहनी 5 लाख की ड्रेस

credit: hegdepooja instagram

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी है.

अपनी एक्टिंग स्किल्स के अलावा पूजा अपने फैशन सेंस के चलते भी चर्चा में बनी रहती हैं.

सोशल मीडिया पर उन्होंने लाल रंग के लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने  ए-लाइन डिजाइन का लहंगा पहन रखा है.इस पर बारीक कढ़ाई के साथ मिरर वर्क नजर आ रहा है.

पूजा ने इस लहंगे साथ लाल वर्क के मिरर वर्क के साथ एक दुपट्टा भी कैरी कर रखा है

लाल रंग के इस लंहगे को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है. इसकी कुल कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये हैं.

पूजा ने लहंगे को गोल्डेन कलर की चांदबाली के साथ मैच कर रखा है.साथ ही कलाई पर गोल्डन कलर कि ब्रेसलेट पहन रखी है.

पूजा हेगड़े ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

फ्लॉलेस मेकअप और होठों पर लाल रंग की लिपिस्टक एक्ट्रेस की खूबसूरती और बढ़ा रही है.

बता दें एक्ट्रेस बालीवुड में सलमान खान के अपोजिट 'किसी की भाई, किसी की जान' मूवी में नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा वह मोहन जोदड़ो और  हाउसफुल-4 में भी दिख चुकी हैं.