सऊदी अरब में आलिया के देसी लुक का जलवा, साड़ी पहनने के स्टाइल पर फिदा हुए फैंस

Credit: aliaabhatt instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स 2024 में सम्मानित किया गया.

एक्ट्रेस को इस इवेंट में ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवॉर्ड से नवाजा गया.

आलिया ने इस इवेंट में अपने देसी लुक से सभी का मन मोह लिया. इस इवेंट में आलिया ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी पहनी थी.

अवॉर्ड शो में आलिया ने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ अजरक प्रिंट वाली साड़ी कैरी कर रखी थी.

गोल्डन, मेहरून, ब्लू कलर की ये साड़ी आलिया पर खूब फब रही थी. साड़ी के साथ आलिया ने केप भी कैरी किया था जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा था.

आधे खुले बाल आलिया की खूबसूरती में और भी इजाफा कर रहे थे.

वहीं, एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स भी पहन रखी थी, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. 

आलिया ने साड़ी काफी स्टाइलिश ढंग से पहन रखी थी, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस भी कर रहे हैं.

इसके अलावा इवेंट में आलिया की स्पीच की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.